Traffic Challan
Twitter / @varanasipolice

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 42,359 लोगों के खिलाफ 13,208 एफआईआर दर्ज की है। अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए जिन वाहनों का चालान किया गया, उन वाहन मालिकों से 5 करोड़ 87 लाख रुपए की वसूली की गई है।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लॉकडाउन अवधि के दौरान कुल एक करोड़ 39 लाख वाहनों की जांच की गई और 31 लाख से अधिक गाड़ियों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु कानून के तहत 426 लोगों के खिलाफ 344 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

शुक्रवार तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 433 हो गई है। इनमें से 32 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल 9041 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 8250 मामले निगेटिव निकले और 433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं उनमें से 75 प्रतिशत हॉटस्पॉट से जुड़े हैं जो 15 जिलों में चिन्हित किए गए हैं। अवस्थी ने बताया कि हॉटस्पॉट वाली जगहों पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है और ऐसे क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हर हॉटस्पॉट के लिए एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.