सांकेतिक तस्वीर
Getty Images

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र के रूपपुर स्थित इंटर कॉलेज में बुधवार को दसवीं के छात्र ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया. यहां रेस्टीकेट किए जाने से नाराज छात्र ने कॉलेज में घुसकर प्रधानाचार्य पर गोली दाग दी, जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया. प्रधानाचार्य के कंधे और मुंह पर छर्रे लगने से वह घायल हो गए. छात्र प्रधानाचार्य को गोली मारकर फरार हो गया.

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नरावली निवासी छात्र ने इसी साल श्री साई इंटर कॉलेज रूपपुर में कक्षा दस में प्रवेश लिया था. यह छात्र इससे पूर्व धामपुर के एक इंटर कालेज में दसवीं में फेल हो चुका था और उसके अभिभावकों ने काफी जोर देकर उसका प्रवेश इस विद्यालय में करवाया था. आरोप है कि तीन दिन पहले ही आरोपी छात्र का अन्य छात्रों से झगड़ा हो गया था जिसके बाद अनुशासनहीनता के आरोप में उक्त छात्र को विद्यालय से रेस्टीकेट कर दिया गया था.

बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब आरोपी छात्र अपनी मां के साथ आया और माफी मांगने लगा, लेकिन कॉलेज प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने उसकी एक न सुनी. उस समय तो छात्र वापस चला गया, लेकिन साढ़े 11 बजे के बाद वह फिर कालेज आया और हॉल में काउंटर पर बैठे काम कर रहे प्रधानाचार्य पर 12 बोर का तमंचा निकालकर गोली दाग दी.

प्रधानाचार्य छात्र के मंसूबों को पहले ही भांप गए थे, इसलिए उन्होंने बचते हुए गर्दन झुका ली, जिससे तमंचे से निकले छर्रे उनके कंधे और मुंह पर लगे. गोली मारकर छात्र अपने एक साथी के साथ बाइक से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घायल प्रधानाचार्य को अस्पताल में भर्ती करवाया.