फ्लाइट पकड़ने के लिए अक्सर लोग घर से एक घंटा का समय लेकर चलते हैं क्योंकि बोर्डिंग के लिए 45 मिनट पहले पहुंचना जरूरी होता. अब भारतीय रेल भी ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है जिसमें यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए कम से कम 20 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा. रेलवे की तरफ से कहा जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसी व्यवस्था की जा रही है.
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज में पहले ही इस सिस्टम को लागू कर दिया गया है. गौरतलब है कि इन दिनों कुंभ मेला होने के चलते यह व्यवस्था की गई है. वहीं कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर भी ऐसी व्यवस्था प्रयोग के तौर पर की गई है. अगर यह प्रयोग सफल होता है तो रेलवे इसे 202 और स्टेशनों पर लागू कर देगा.
इसके साथ ही रेलवे अब स्टेशनों को पूरी तरह से सील करने पर काम कर रहा है ताकि स्टेशन के अंदर प्रवेश करने और निकलने वालों को चिह्नित किया जा सके. इसके लिए अतिरिक्त आरपीएफ की तैनाती की जाएगी और जहां पर बाउंड्री नहीं है वहां पर नई बाउंड्री तैयार की जाएगी.
महानिदेशक ने कहा, 'हर एक एंट्री पॉइंट पर रैंडम सिक्योरिटी चेक्स होंगे। हालांकि एय़रपोर्ट की तरह लोगों को रेलवे स्टेशन पर घंटों पहले नहीं आना होगा. सिर्फ 15-20 मिनट का समय पर्याप्त होगा.'
उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ इतना सुनिश्चित किया जाएगा कि सुरक्षा कारणों से किसी की ट्रेन न छूट जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी बल्कि सिर्फ सुरक्षा स्तर को और भी मजबूत किया जाएगा और इसके लिए तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा.
यह योजना उस कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम (ISS) के तहत 2016 में अनुमोदित किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाने का प्रावधान है.