सांकेतिक तस्वीर
SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. बीमा भारती बाहुबली माने जाने वाले अवधेश मंडल की पत्नी है जो पूर्णिया जिले के रुपौली सीट से विधायक है.

अवधेश मंडल पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. परिवार का आरोप है कि दीपक की हत्या करके शव को रेल की पटरी पर फेंका गया है.

शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई तो पता चला कि यह शव सत्ताधारी विधायक बीमा भारती के बेटे का है.

दीपक की उम्र 27-28 सा की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि रुपौली की विधायक के बेटे की हत्या की गई है. विधायक बीमा भारती का भी बेटे की खबर मिलने के बाद से ही रो रोकर बुरा हाल है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक गुरुवार रात को पार्टी के लिए गया था और उसके बाद से अचानक गायब हो गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक बीमा भारती से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है.