राहुल गाँधी ने भारतीय स्थिति की तुलना पाकिस्तानी तानाशाही से कीआईएएनएस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा हमला बोला और इस क्रम में उन्होंने भारत की परिस्थितियों की तुलना पाकिस्तानी तानाशाही से भी करने में गुरेज नहीं किया. हालांकि बीजेपी को उनका बयान रास नहीं आया और उन्होंने पड़ोसी देश के साथ अपने राष्ट्र की तुलना करने को लेकर उनकी निंदा की.

पीटीआई की खबर के अनुसार, कर्नाटक के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य की आलोचना करते हुए, जिसमें बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ''देश का संविधान गंभीर हमले के खतरे में है.''

इसके अलावा उन्होंने एचडी कुमारास्वामी के उन आरोपों की भी कड़ी निंदा की कि कैसे बीजेपी जनता दल (एस) के विधायकों को 100 करोड़ रुपये तक की पेशकश कर रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष इस मौके पर बीजेपी को नीचा दिखाने को कोई मौका नहीं चूके और कहा कि भगवा दल न्यायपालिका और प्रेस जैसे लोकतांत्रिक संस्थानों की आवाज को कुचलने की पूरी कोशिश कर रही है.

राहुल ने यह बात जनवरी में जस्टिस चमलेश्वर, रंजन गोगोई, एमबी लोकुर और कुरियन जोसेफ द्वारा की गइ प्रेस कांफ्रेंस के संदर्भ में कही. इस वार्ता के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के इन चार न्यायाधीशों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश की खुलकर आलोचना की और सर्वोच्च न्यायालय को प्रभावित कर रही कई ऐसी समस्याओं को भी उठाया था जो उनके अनुुसार भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर सकती हैं.

पीटीआई ने राहुल के हवाले से लिखा, ''ऐसा पहली बार देखा गया कि सर्वोच्च न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीश यह कहते हुए जनता का समर्थन लेने खुलकर सामने आए हों कि उन्हें अपने कर्तव्यों क निर्वहन नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसा देश में पहली बार हुआ है. निश्चित रूप से ऐसा तानाशाही में होता है, पाकिस्तान में होता है. इसके अलावा ऐसा कई अफ्रीकी देशों में भी होता है जहां कोई तानाशाह जनरल आता है और अदालतों और प्रेस को दबाता है. लेकिन भारत में 70 सालों में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है.''

4 वरिष्ठ जजों ने जनवरी में भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ बगावत की थीरायटर्स फाइल

वहीं दूसरी तरफ बीजेेपी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और उनके दल के दिल में पाकिस्तान के लिये बहुत स्नेह है और इसी वजह से वे गाहे-बगाहे इस पड़ोसी देश को याद करते रहते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा भारत की तुलना पाकिस्तान के साथ किया जाना वास्तव में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें न तो हमारे देश कर परंपराओं और संस्कृति की समझ है और न ही वे कभी ऐसा करने में सक्षम होंगे.''