-

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी पर शुक्रवार को उन्हें निशाने पर लिया और इसे दुखद बताया और कहा कि कांग्रेस नेता दुष्कर्म पर राजनीति कर रहे हैं. स्मृति ने राहुल की मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से राहुल को सलाह देने और उनका मार्गदर्शन करने का आग्रह किया है. स्मृति ने पूर्व कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस बार सिर्फ माफ़ी से काम नहीं चलेगा.

राहुल गांधी ने गुरुवार को झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के प्रोजेक्ट 'मेक इन इंडिया' पर चुटकी लेते हुए कहा था, "पहले 'मेक इन इंडिया' था, लेकिन अब यह 'रेप इन इंडिया' बन गया है."

संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता इस हद तक कैसे गिर सकते हैं, जिनकी टिप्पणी का मतलब 'पुरुषों को भारत में दुष्कर्म करने के लिए आमंत्रित करने जैसा है.'

लोकसभा के अंदर राहुल पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा, "देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि गांधी परिवार के किसी व्यक्ति ने महिलाओं का अपमान करने और उनके दुष्कर्म का आह्वान करने की धृष्टता की है.

उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता जोर-शोर से कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जाना चाहिए. क्या उनके कहने का यह मतलब है कि भारत में हर पुरुष महिलाओं का दुष्कर्म करना चाहता है? क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों को संदेश है?"

-
ARINDAM DEY/AFP/Getty Images

निचले सदन में अन्य सांसदों के साथ मंत्री ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को राजनीतिक मजाक उड़ाने और 'भारत में महिलाओं का दुष्कर्म करने के आह्वान' के लिए दंडित किया जाना चाहिए."

ईरानी ने कहा कि महिलाएं किसी की निजी संपत्ति नहीं हैं और उन्हें (राहुल को) पता होना चाहिए कि अगर कोई महिलाओं के साथ दुष्कर्म के लिए उकसाता है, तो महिलाओं को पता है कि उन्हें कैसे उचित जवाब देना है.

स्मृति ने कहा कि वह चाहती हैं कि सोनिया गांधी उन्हें समझाएं कि ऐसे बयान के लिये भारतीय महिलाएं उन्हें क्षमा नहीं करेंगी और उन्हें करारा जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि वह पुरूषों से पूछना चाहती हैं कि क्या आपने किसी नेता से ऐसा बयान देते सुना है ? क्या राहुल गांधी का बयान अपमानजनक है या नहीं ? राहुल गांधी को किसने भारत के लोगों का अपमान करने का अधिकार दिया ?

दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मैं इनसे कभी माफी मांगने वाला नहीं हूं।''

कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, '' मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने क्या बोला। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 'मेक इन इंडिया' होगा। हमने सोचा कि अखबारों में 'मेक इन इंडिया' दिखाई देगा, लेकिन आज जब हम अखबार खोलते हैं तो हमें सब जगह 'रेप इन इंडिया' दिखाई देता है। भाजपा शासित एक भी राज्य नहीं है जहां दिनभर महिलाओं पर अत्याचार नहीं होते।''

उन्होंने कहा, ''मुख्य मुद्दा आज यह है कि भाजपा ने और मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर को जलाया है। उस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए मोदी जी और भाजपा मुझे लेकर यह बोल रहे हैं।''

-

राहुल ने ट्वीट किया, ''मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पूर्वोत्तर को जलाने के लिए। भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए। मैं एक क्लिप अटैच कर रहा हूं।'' ट्वीट के साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी के भाषण का एक क्लिप साझा किया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''मेरे फोन पर क्लिप है जिसमें नरेंद्र मोदी दिल्ली को 'रेप कैपिटल' कह रहे हैं।''