-
ANI

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है और दोनों ही एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस के अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर जुबानी वार किये और उन्हें डरपोक आदमी बताया।

कांग्रेस के अल्पसंख्यक अधिवेशन में मौजूद कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल प्रधानमंत्री मोदी पर सवालों के जवाब से बचने का आरोप लगाते हुए नाटकीय अंदाज में माइक छोड़कर पीछे की ओर चलने लगे। राहुल ने कहा, 'वह बहुत डरपोक आदमी हैं। मैं उन्हें पहचान गया हूं।' राहुल ने मोदी को 10 मिनट तक अपने साथ डिबेट करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मोदी कभी डिबेट नहीं करेंगे, वह भाग जाएंगे।

कांग्रेस के अल्पसंख्यक अधिवेशन में राहुल ने पीएम पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'यह मैं किसी से भी कह देता हूं कि नरेंद्र मोदी जी को मेरे साथ एक स्टेज पर खड़ा कर दो। एक मंच पर 10 मिनट के लिए डिबेट करवा दो। मैं कह रहा हूं यह डरता है। मैं इस आदमी को पहचान गया हूं, यह डरपोक आदमी है। कोई इसे कह दे कि मैं आपके सामने खड़ा हूं नहीं जाऊंगा पीछे, आप क्या करोगे, नरेंद्र मोदी जी....।'

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी देश के पीएम को तोड़ने वाला नहीं, जोड़ने वाला होना चाहिए, नहीं तो ऐसे पीएम को हटा देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस नागपुर से देश चलाना चाहता है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला और एक बार फिर से डिबेट करने की चुनौती दी।

राहुल गांधी ने कहा कि आप नरेंद्र मोदी का चेहरा ध्यान से देखेंगे तो दिखेगा कि उनके चेहरे पर घबराहट है। नरेंद्र मोदी जी को पता लग गया है कि देश को बांटकर, नफरत फैलाकर हिन्दुस्तान पर राज नहीं कि जा सकता। हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री को देश को जोड़ने का काम कर करना चाहिए, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें हटा देना चाहिए। पांच साल पहले कहा जाता था कि नरेंद्र मोदी जी की 56 इंच की छाती है, 15 साल राज करेंगे। आज कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा की धज्जियां उड़ा दी हैं। चाहे किसान की बात हो, मजदूर की बात हो, गरीब की बात हो, करप्शन की बात हो, जहां भी आप देखेंगे मोदी जी की सच्चाई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश को बताई है। 2019 में नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस को कांग्रेस हराने जा रही है।