राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को मनोनीत कर दिया है. इस सूची में पहला नाम किसान नेता राम सकल का है. अन्य नामों में लेखक व स्तंभकार राकेश सिन्हा, मूर्तिकार रघुनाथ महापात्रा और शास्त्रीय नर्तकी सोनल मानसिंह का नाम शामिल है. गौरतलब है कि = ये चारों अलग-अलग क्षेत्र से आते हैं.
खास बात यह है कि इस बार फिल्म या खेल जगत से किसी भी हस्ती को राज्यसभा नहीं भेजा गया है. जिन चारों हस्तियां को मनोनीत किया गया है वे चार अलग-अलग राज्यों से हैं और ये अपने-अपने क्षेत्र में काफी मशहूर हैं. हालांकि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से आने वाले चंद्र कुमार बोस आदि के नाम चर्चा में थे और राष्ट्रपति के ऐलान के बाद सभी कयास खत्म हो गए हैं.
गौरतलब है कि मनोनीत सांसदों के कोटे के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रेखा व अनु आगा का कार्यकाल समाप्त होने से रिक्तयां हुई थीं.