उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की कुल 9 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
इस दुर्घटना के बाद रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं. इन नंबर्स पर मृतकों और घायलों सहित अन्य जरूरी जानकारियां उपलब्ध मिलेंगी. कोई भी फोन कर पूछताछ कर सकता है. यह हादसा यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ. अज्ञात कारणों से 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इंजन समेत 5 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में फिलहाल छह लोगों के मरने की खबर है.
New Farakka Express train derailment in #Raebareli: Emergency help line numbers set up at Malda Station; Railway Phone Numbers - 03512-266000, 9002074480, 9002024986 pic.twitter.com/4Mvzzh8Z9k
— ANI (@ANI) October 10, 2018
एक्सीडेंट की खबर मिलते ही NDRF की टीम राहत एवं बचार्य कार्य के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हुई है.उधर इस हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली के डीएम और एसपी को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव करने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि रायबरेली यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र भी है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी इंजन सहित कुल 9 बोगियां पटरी से उतर गई. ये ट्रेन हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर ही पटरी से डिरेल हुई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मृतकों के परिजनों 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार की ओर से भी मुआवजे का ऐलान किया गया है. रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख और मामूली चोट वालों को 50 हजार रूपये की मदद का ऐलान किया गया है.