-
Twitter / @ANI

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके दूदू में एक हजार पक्षियों की मौत से हड़कंप मच गया है। अभी यह साफ नहीं है कि इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत के पीछे क्या वजह है। दूदू की सांभर झील के पास संदिग्ध हालात में पक्षी मृत पाए गए हैं।

उप वन्यजीव संरक्षक संजय कौशिक का कहना है, 'सांभर झील के आस-पास 20 से 25 प्रजातियों के लगभग एक हजार पक्षी मंगलवार सुबह मरे हुए मिले हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और पक्षियों के शव का पोस्टमॉर्टम होगा। इसके साथ ही हम झील के पानी का परीक्षण करने की तैयारी कर रहे हैं।'

अधिकारियों को आशंका है कि झील का पानी दूषित होने की वजह से पक्षियों की मौत हुई है।

वन अधिकारी कौशिक का कहना है, 'यह शिकार का मामला नहीं है। हमें आशंका है कि पानी दूषित था, इसी वजह से इतनी बड़ी तादाद में पक्षियों की मौत हुई है।'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.