राजस्थान में आबकारी अधिकारी की हत्या के बाद घटनास्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी.
राजस्थान में आबकारी अधिकारी की हत्या के बाद घटनास्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी.एएनआई

राजस्थान के उदयपुर में आबकारी विभाग के एक अधिकारी की उनकी बेटी के सामने ही लूटपाट के बाद जान से मारने की सनसनीखेज घटना सामने आर्इ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अज्ञात लुटेरों ने हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंककर उनकी बेटी का पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. सोचा मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

प्राप्त समाचारों के अनुसार आबकारी विभाग में ओएस के पद पर कार्यरत यशवंत शर्मा अपनी बेटी को अहमदाबाद के किसी अस्पताल में दिखाकर गुरुवार अलसुबह ही उदयपुर वापस आये थे. वे उदियापोल बस स्टैंड से घर जाने के लिए खड़े थे. कोई वाहन उपलब्ध न होने पर वे बेटी के साथ घर जाने के लिए एक कार में बैठ गए जिसमे पहले से ही चार लोग सवार थे.

रास्ते में यशवंत शर्मा को लगा कि चालक कार को गलत रास्ते पर ले जा रहा है और उन्होंने इसका विरोध किया जिसपर कार सवार बदमाशों ने सुनसान जगह कार को रोककर यशवंत शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया. ज्यादा खून बहने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद बदमाश उनकी बेटी का पर्स और मोबाइल लेकर घटनास्थल से फरार हो गए.