राजधानी दिल्ली के पॉश कहे जाने वाले छतरपुर इलाके की सुमन कॉलोनी में सोमवार शाम एक मकान से एक युवक और युवती का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. प्रारंभिक जांच में लग रहा है की युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है और शवों के विसरे को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका अपार्टमेंट अंदर से बंद है. ऐसे में उसे लगा कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है और वो घबरा गई और उसने 100 नंबर पर इसकी सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने अधिकारियों को बताया कि वो फर्स्ट फ्लोर पर अपने दोस्त के साथ रहती है.
महिला की जानकारी के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने वारदात वाले फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो उन्हें एक युवती जमीन पर पड़ी मिली और उसके गले से खून रिस रहा था और एक युवक पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, तो उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ.
Delhi: Police broke the front door & found a female lying in the inside room with blood oozing from the throat & a male (Avishek Mondal) hanging from ceiling fan. Crime team & forensic lab team has been called to the spot. Further investigation in the matter is underway. https://t.co/pd8FSazAyw
— ANI (@ANI) November 26, 2018
मामले की जानकारी देते हुए साउथ जिले के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि सोमवार शाम 7.30 बजे महरौली पुलिस को जानकारी मिली कि कमरे का दरवाजा खुल नहीं रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो देखा की लड़की के गले से खून निकल रहा है और लड़का पंखे से लटका हुआ है.
पुलिस ने बताया कि युवक ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा है. जिसमें उसने लिखा है, 'तुम मेरी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हो. मैं हताश हो गया हूं. जिंदगी में कुछ नहीं रखा है. इस दुनिया में उसके लिए अब कुछ नहीं है, सबक सिखाना चाहता है'.
We recovered a suicide note in which the boy had written that he wanted to teach a lesson to the girl.He didn't write anything about the hanging, he mentioned that there was nothing left for him.A probe will be carried out: Vijay Kumar,DCP South on twin deaths in Chhatarpur,Delhi pic.twitter.com/KHbmJVF1gW
— ANI (@ANI) November 26, 2018
पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान कर ली गई है. मृतक लड़की का नाम अयुष्णा और लड़के का नाम अभिषेक मंडल है. ये दोनों पिछले पांच महीने से किराए के एक मकान में लिव-इन में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि मृतक युवती ग्राफिक्स डिजाइनर थी. ये दोनों ही पश्चिम बंगाल से थे.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है की दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है और फिर झगड़ा ज्यादा बढ़ गया कि आरोपी ने पहले अपनी महिला मित्र का हत्या की और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के परिवार वालो को सूचना दे दी है.