देश अभी राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत को भूल नही पाया है और इसी बीच बिलकुल ऐसी ही एक घटना झारखंड में हुई है. झारखंड की राजधानी रांची में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां कांके थाना इलाके के बोड़या में कोल्ड स्टोरेज के पास एक की परिवार के सात लोगों का शव रहस्यमय स्थिति में मिला है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.
मरने वालों में पांच वयस्क और दो बच्चे शामिल हैं. आशंका जताई जा रही है कि सभी लोगों ने आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि परिवार कांके इलाके के बोड़या में किराये के मकान में रहता था.
एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. बाकी लोग बिस्तर पर पड़े थे. हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इन्कार नहीं किया है. पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. मकान मालिक ने बताया कि भागलपुर के रहने वाले दीपक झा और उसका परिवार कर्ज में डूबा था. कई महीने से उनका किराया भी नहीं दिया.
परिवार की मौत का खुलासा तब हुआ, जब दीपक की बेटी को स्कूल ले जाने के लिए वैन आया. स्कूल वैन के चालक ने हॉर्न बजाया, तो कमरे से कोई बाहर नहीं आया. इस पर मकान मालिक के घर का बच्चा उसे बुलाने के लिए चला गया. उसने जो देखा, उसके बारे में परिवार के लोगों को बताया. लोगों ने खिड़की से देखा, तो वहां का मंजर देखकर सब सन्न रह गये. लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है.
आपको बता दें कि इसी महीने झारखंड के ही हजारीबाग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. कर्ज में डूबे एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत से पूरा जिला सन्न रह गया था. जबकि महीने के शुरुआत में दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के शव मिले थे.