-
Twitter / @BCCI

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाते हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी है। रविवार को भी खराब मौसम के कारण खेल निर्धारित समय से जल्दी खत्म हो गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का टॉप ऑर्डर एक बार फिर लड़खड़ाता दिखाई दिया।

अफ्रीकी टीम ने अभी 9 रन ही जोड़ पाई है और उसके दोनों ओपनर पविलियन लौट चुके हैं। डीन एल्गर बगैर खाता खोले ही मोहम्मद शमी का शिकार बने तो इसके बाद उमेश यादव ने क्विंटन डि कॉक (4) को पवेलियन की राह दिखाई। लगातार दूसरे दिन तीसरे सत्र का खेल खराब मौसम से प्रभावित रहा। दक्षिण अफ्रीका की पारी में केवल पांच ओवर ही फेंके गए।

इससे पहले मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की। रांची टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में दोहरे शतक जड़ने वाले विशिष्ट क्लब में शामिल हुए। इस सीरीज में पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रोहित ने सुबह 117 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 255 गेंदों का सामना करके 212 रन बनाए, जिसमें 28 चौके और 6 छक्के शामिल हैं।

रोहित की शानदार पारी अजिंक्य रहाणे (115) के बेहतरीन प्रयास पर हावी नजर आई। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर पिछले तीन साल में अपना पहला और कुल 11वां टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 192 गेंदें खेलीं तथा 17 चौके और 1 छक्का भी जमाया। रविंद्र जडेजा (51) ने छठे नंबर के साथ पूरा न्याय करके अर्धशतक पूरा किया, जबकि अंतिम क्षणों में उमेश यादव ने छक्कों की झड़ी लगाई और 10 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।

-
Twitter / @BCCI

भारतीय पारी समाप्त होने के बाद चाय के विश्राम लिया गया लेकिन उसके बाद केवल पांच ओवर किए गए। मोहम्मद शमी ने अपनी दूसरी गेंद पर ही डीन एल्गर (0) को विकेट के पीछे कैच करा दिया। उनकी अतिरिक्त उछाल लेती गेंद एल्गर के दस्तानों को चूमकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के सुरक्षित हाथों में पहुंची। उमेश यादव ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक (4) को साहा के हाथों कैच कराया। इसके बाद खराब रोशनी के कारण विराट कोहली को तेज गेंदबाज हटाने पड़े।

स्टंप उखड़ने के समय कप्तान फाफ डुप्लेसिस एक रन पर खेल रहे थे, जबकि जुबैर हमजा को अभी खाता खोलना है। भारत पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंकों को ध्यान में रखते हुए यह मैच भी उसके लिये अहम है। इस सीरीज में 500 रन पूरे करने वाले रोहित ने फिर से अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।