-
ANI

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद और मेसेंजर एप्प व्हाट्सएप के सीईओ क्रिस डेनियल्स की मंगलवार, 21 अगस्त को दिल्ली में मुलाकात हुई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने वाट्सएप के सीईओ से कहा है कि हिंदुस्तान में कारपोरेट दफ्तर बनाया जाए और ऐसे लोगों की नियुक्ति करें जिनसे तुरंत शिकायत की जा सके.

इसके अलावा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वाट्सएप भारत में कानून के मुताबिक का नहीं करेगा तो उसके ऊपर एबेटमेंट चार्ज लग सकता है. इसके साथ ही अब वाट्सएप ट्रेनिंग कार्यक्रम भी शुरू करेगा.

रविशंकर प्रसाद ने क्रिस डेनियल्स से कहा कि गंदे और आतंक फैलाने वाले मैसेज के बार में तुरंत जानकारी साझा करने का सिस्टम बने और इसकी भी जानकारी मिले की ये मैसेज कहां से जारी किये जा रहे हैं. जो भी डाटा है उसका लोकेशन भारत में ही होना चाहिये. इसके साथ ही पेमेंट बैंक को लेकर आरबीआई के नियम मान्य होंगे.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अफवाहों की वजह से देशभर में सामने आ रही हिंसक घटनाओं के बाद मोदी सरकार ने व्हाट्सएप को चेतावनी दी थी. सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि हिंसा की वजह बनने वाले 'गैरजिम्मेदाराना और भड़काऊ संदेशों' को व्हाट्सएप पर फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम तुरंत उठाए जाएं. मंत्रालय ने कहा कि व्हाट्सएप अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से भाग नहीं सकती.