सोमवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेले गए मैच में 'मांकडिंग' आउट चर्चा का विषय बना हुआ है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में किंग्स XI पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को आउट कर दिया। मैच के बाद अश्विन ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ वह किसी रणनीति का हिस्सा नहीं था और परिस्थितियों के साथ यह हो गया।
हालांकि अश्विन की इस हरकत से रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे, मुख्य कोच पैडी उप्टन और ब्रैंड ऐंबैसडर शेन वॉर्न नाराज दिखे। उन्होंने इसे खेल भावना के विरुद्ध माना। सोशल मीडिया समेत क्रिकेट के दिग्गज भी इस 'रन आउट' पर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस बीच मामले को तूल पकड़ता देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अश्विन को कहा है कि कप्तान को खेल की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए। बोर्ड ने इस मसले पर यह भी कहा है कि मैच अधिकारी इस मसले पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'मैदान पर किसी बल्लेबाज को आउट करने के लिए सिर्फ क्रिकेट स्किल का ही इस्तेमाल होना चाहिए। ताकि जो लोग इस खेल को देख रहे हैं और उससे सीख रहे हैं उन्हें भी सही संदेश मिले।'
इस अधिकारी ने कहा, 'मैच के अधिकारी इस मसले को सही ढंग से निपटाने में विफल रहे हैं। अगर नियमों को सही ढंग से परखा गया होता तो बटलर को यहां नॉट आउट करार दिया गया होता। अश्विन को भी यह समझना चाहिए कि नियम और खेल की मर्यादा को एक साथ दिमाग में रखकर आगे बढ़ना चाहिए।'
बोर्ड के इस अधिकारी ने कहा, 'एक खिलाड़ी से उसके खेल के जरिए दूसरों को प्रभावित करने की अपेक्षा की जाती है अपने गलत व्यवहार से नहीं। अगर कोई बैट्समैन लाभ लेने की कोशिश कर रहा है, तो उससे एक जैंटलमैन की तरह ही सही ढंग से निपटना चाहिए। प्रतियोगिता करना बहुत अच्छा है लेकिन इसमें खेल के मानदंड और मर्यादा को भी बनाए रखना जरूरी है।'