संजू में संजय दत्त के रूप में रणवीर कपूर.
संजू में संजय दत्त के रूप में रणवीर कपूर.यूट्यूब स्क्रीनशाॅट

रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म संजू का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो ही गया. फिल्म की प्रेरणा को लेकर किये गए बेतहाशा प्रचार के बावजूद यह हमें निराश ही करता है. यह ट्रेलर इस कलाकार के विवादास्पद जीवन को प्रदर्शित करने के एक ईमानदार प्रयास की जगह उनके प्रति सहानुभूति बटोरने का प्रयास अधिक लगती है.

निर्देशक राजकुमार हीरानी सिंल्वर स्क्रीन पर अपने अच्छे मित्र के जीवन की कहानी दिखाकर दर्शकों के लिये ड्रामे की पूरी खुराक के साथ सामने आए हैं. लेकिन दत्त के जीवन पर आधारित बायोपिक न होकर यह ट्रेलर हमें उन ठेठ बाॅलीवुड फिल्मों की याद दिलाता है जिसमें दर्शकों को सीटों से चिपकाए रहने के लिये आवश्यक तमाम हथकंडे इस्तेमाल किये जाते थे.

रणवीर कपूर हमें यह विश्वास दिलवाने में नाकामयाब रहे हैं कि हम बड़े पर्दे पर संजू बाबा को देख रहे हैं. आपको ट्रेलर देखते समय कभी राॅकस्टार का जाॅर्डन तो कभी तमाशा का वेद दिखाई देगा. वे संवाद बोलते समय दत्त के चलने के तरीके को अपनाने का प्रयास कर सकते थे लेकिन उन्होंने रणवीर बने रहना ही चुना जो दिल के तारों को छू लेने में नाकामयाब रहा.

हालांकि ऐसा लगता है कि करीब 3 मिनट की अवधि का यह ट्रेलर बहुत हद तक इस प्रतिष्ठित अभिनेता के जीवन के काले अध्यायों के बहुचर्चित दौर के साथ जरूर न्याय करने में कामयाब रहा है.

एक तरफ यह ट्रेलर दिखाता है कि ''आपको ऐसा विविधता से भरा जीवन कहां मिलेगा'' और दत्त की नशे की लत को दिखाने से भी पीछे नहीं हटता है तो वहीं दूसरी तरफ वह उनकी विकृत मानसिकता सहित पुलिस के साथ दत्त के उन दिनों के अनुभव को भी दुनिया के सामने लाता है जब उनसे 1993 के मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में पूछताछ की गई थी.

इसके अलावा यह ट्रेलर संजू के व्यक्तिगत जीवन की भी एक झलक दिखाता है. आखिर वे क्या कारण थे जिनके चलते वे नशेड़ी बने? उनके कितनी महिलाओं के साथ संबंध रहे? अंडरवल्र्ड के साथ उनके रिश्ते, जेल का जीवन और अभिनय का करियर - संजू के अवतार में रणवीर यह सबकुछ दिखएंगे.

इसके अलावा इस फिल्म में सोनम कपूर, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और परेश रावल भी दिखेंगे जिन्होंने अपने-अपने हिस्से में पूरी प्रमाणिकता लाने की पूरी कोशिश की है लेकिन अधिकांश मौकों पर नाकाम ही दिखे हैं.

आचिारकार ट्रेलर को देखकर तो आप यही कहेंगे, ''यह कोई बायोपिक नहीं, बल्कि एक और मसाला बाॅलीवुड फिल्म है.''

ट्रेलर देखें