-
YouTube screenshot

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के जीवन पर बनी रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफ़िस पर पहले सोमवार को जबरदस्त कमाई का अपना सिलसिला जारी रखा और 25 करोड़ 35 लाख रूपये का सॉलिड कलेक्शन किया.

फिल्म को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग मिली थी यानि वीकेंड के बाद पहले दिन सिर्फ 13 करोड़ 25 लाख की गिरावट आई है. फिल्म को चार दिनों में 145 करोड़ 41 लाख रुपए का कलेक्शन मिल चुका है. रणबीर कपूर की इस फिल्म ने अब तक कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं और फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

29 जून को रिलीज़ हुई करीब दो घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त के जीवन के हर अच्छे- बुरे दौर को दिखाया गया है.

संजू करीब 40 करोड़ रूपये में बनी है और भारत में 4000 और करीब 65 देशों में 1300 स्क्रीन्स में रिलीज़ की गई है.

रणबीर कपूर की संजू ने एक नया इतिहास गढ़ा है. यह फिल्म, हिंदी भाषा की पहली ऐसी फिल्म है जिसने एक दिन में सबसे अधिक कमाई की है. इससे पहले तक ये रिकॉर्ड बाहुबली- 2 ( हिंदी) के नाम रहा है, जिसने तीसरे दिन(रविवार) 46 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई की थी.