हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के मुखिया एच डी देवगौड़ा ने कहा था कि चुनाव के बाद अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह उनका साथ देंगे। उनके इसी बयान पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि देवगौड़ा सात सीटों पर लड़ रहे हैं लेकिन महत्वाकांक्षा प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री सलाहकार बनने की रखते हैं।
Former Karnataka CM & BJP leader, BS Yeddyurappa, on former PM HD Deve Gowda's statement 'If Rahul Gandhi becomes PM, I will sit by his side': He is fighting on 7 seats and has ambitions of being Prime Minister or advisor to Prime Minister? pic.twitter.com/UnbPpnjUdX
— ANI (@ANI) April 19, 2019
एच डी देवगौड़ा ने कहा था, 'मुझे इस बात की चिंता है कि मोदी संसद पहुंचेंगे। मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं यह पीएम के सामने यह बात कह सकूं। मुझमें हिम्मत है। अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं उनके साथ बैठूंगा। प्रधानमंत्री बनना जरूरी नहीं है। मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि मैं सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट नहीं लूंगा।' गौरतलब है कि उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि अगर रजामंदी हुई तो देवगौड़ा को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
Former PM & JDS leader HD Deve Gowda: I announced three years back that I will not contest polls. There are circumstances now in which I have been forced to contest. I have no ambition for anything but what I always said I am not going to retire from active politics. pic.twitter.com/uYTnzhasm3
— ANI (@ANI) April 19, 2019
अब देवगौड़ा के इसी बयान का जवाब देते हुए कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, 'वह सिर्फ सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और महात्वाकांक्षा प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री का सलाहकार बनने की रखते हैं।' गौरतलब है कि एच डी देवगौड़ा 1996 से 1997 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं।
आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार है और देवगौड़ा के बेटे एच डी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं। लोकसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां साथ चुनाव लड़ रही हैं। इस गठबंधन में राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 21 पर कांग्रेस और सात पर जेडीएस चुनाव लड़ रही है। एच डी देवगौड़ा और उनके दो पोते भी चुनाव में उतरे हैं।