-
सांकेतिक तस्वीर

फ्रांस में कोरोनावायरस से पीड़ित 80 वर्षीय चीनी पर्यटक की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की एशिया से बाहर मौत का यह पहला मामला है। फ्रांस स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजीन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बुजीन ने कहा यह मरीज जनवरी के अंतिम सप्ताह से पेरिस के अस्पातल में भर्ती था। उसकी मौत की खबर शुक्रवार देर रात उसके परिजनों को दे दी गई।

बीते साल के अंत में चीन में फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में अबतक 60 हजार लोग आ चुके हैं। इसके अलावा 1,500 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन की मुख्यभूमि के बाहर फिलिपींस, हांगकांग और जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों की हो चुकी है। यह सभी देश एशिया में आते हैं। ऐसे में यूरोपीय देश फ्रांस में एक व्यक्ति की मौत को एशिया से बाहर पहली मौत बताया जा रहा है।

इस बीच कोरोनावायरस संक्रमण के कारण चीन में शुक्रवार को 143 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,631 हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में शुक्रवार को 2,420 नए मामले सामने आए और 139 लोगों की मौत हो गई।

आयोग ने बताया कि इसके अलावा हेनान में दो और बीजिंग एवं चोंगक्विंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। देश में शुक्रवार को इस विषाणु के संक्रमण के कारण 143 लोगों की मौत हुई और 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 2,641 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

चीन में इस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,535 हो गई है। चीन सरकार ने हुबेई प्रांत को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 'लगातार कम होने' की बात शुक्रवार को रेखांकित की थी।

इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए कृत्रिम मेधा और क्लाउड कम्प्युटिंग जैसी डिजिटल तकनीकों की मदद लिए जाने की अपील की। वुहान के अस्पतालों में सामग्रियां पहुंचाने और अन्य कार्यों में मदद के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.