Nizamuddin
PTI

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भारत सहित् पूरी दुनिया में तमाम गतिवधियां मानो ठहरकर रह गई हैं. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत के लगभग सभी शहरों में लॉकडाउन किया गया है और लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. लोगों को सार्वजनिक स्‍थानों में जाने से बचने और घर से बाहर निकलना बहुत जरूरी होने पर फेसमास्‍क लगाकर निकलने की ही सलाह दी गई है.

कोरोना की इस महामारी के बीच उत्‍तरप्रदेश के शामली में तबलीगी जमात के तीन सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से दो बांग्लादेश और एक असम से है. ये सभी मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि शुक्रवार शाम को तीनों जमातियों को जांच नतीजे में संक्रमण की पुष्टि होने पर शामली के झिनझाना के सरकारी अस्पताल के पृथक वार्ड में भेजा गया. उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात के 13 सदस्य, जिनमें से 12 बांग्लादेश से हैं, 17 मार्च को जिले में पहुंचे थे.

पुलिस ने बताया कि सभी 12 बांग्लादेशी नागिरकों पर जिले के थाना भवन पुलिस स्टेशन में विदेशी अधिनियम, 1946 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इन्हें शरण देने वाले दो लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, दूसरी ओर जिला पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इसकी प्रति उनके घर पहुंचाने का अभियान शुरू किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संवाददाताओं से कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी प्रति उनके घर पहुंचाई जाएगी.ऐसे लोगों की साथ-साथ गिरफ्तारी नहीं होगी, लेकिन यदि ऐसा व्यक्ति दोबारा उल्लंघन करता पाया गया तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं.

पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्‍या 10 लाख को पार कर गई है. करीब 57 हजार से अधिक लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.