-
ANI

केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बावजूद देश में कथित गौ-रक्षकों द्वारा किये जाने वाले मॉब लिन्चिंग के मामले थम नहीं रहे हैं. इसी क्रम में ताजा घटना उत्तर प्रदेश के शामली जिले की है जहां गायों की तस्करी के संदेह में कथित गोरक्षकों की भीड़ ने 2 मुसलमान युवकों से सरेराह मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक मंदिर के पुजारी से पालने के लिए गाय खरीदकर ले जा रहे थे और उक्त पुजारी भी घटना के समय उनके साथ था.

गौ-रक्षा सेवा दल के कार्यकताओं का आरोप था कि दोनों युवक गाय चोरी कर ले जा रहे थे और जब उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया. इन लोगों ने गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए दो युवकों को पकड़ लिया और बीच सडक पर ही पीटना शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया कि गो रक्षक समूह के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है. वहीं दोनों मुस्लिम युवकों पर उत्तर प्रदेश गोवध रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें हिरासत में लिया गया है.

-
ANI

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलशाद और शाहरूख एक मंदिर के पुजारी से खरीदकर दो गायों को अपने गांव ले जा रहे थे. इसी बीच शामली में भीड़ ने ट्रक का पीछा किया और उन पर हमला कर दिया.

पुलिस ने गौ-रक्षक समूह के प्रमुख अनुज बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया और मारपीट करने वाले बाकी कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है. प्राथमिकी के मुताबिक वाहन पर सवार दोनों युवकों और पुजारी ने हमलावरों को बताया कि उन्होंने पालने के लिए गायें खरीदी हैं लेकिन आरोपियों ने दोनों युवकों से मारपीट की और इलाके में उनकी परेड करवाई जबकि गाय बेचने वाले पुजारी को कुछ नहीं किया गया.