मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के ऑक्शन के दौरान एक करोड़ रुपये की राशि खर्च कर अपने दौर के सबसे विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज और शानदार आल-राउंडर रहे युवराज सिंह को टीम में शामिल किया. युवराज को खरीदने के बाद टीम के मालिक आकाश अंबानी ने इसे आईपीएल के 12 साल के इतिहास में मुंबई इंडियंस का सबसे किफायती फैसला करार दिया.
युवराज सिंह का बेस प्राइज एक करोड़ रुपये था, लेकिन इसके बावजूद पहले दौर में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें बेस प्राइज पर खरीदने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. दूसरे दौर में जब एक बार फिर युवराज का नाम आया तो आखिरी समय में मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने बेस प्राइज पर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.
युवराज के अलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी मुबई इंडियंस ने बेस प्राइज दो करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. आईपीएल नीलामी का प्रसारण कर रहे चैनल से बातचीत के दौरान आकाश अंबानी ने कहा, "सच बताऊं तो हमने युवराज सिंह और लसिथ मलिंगा को बेहद सस्ते में अपनी टीम में शामिल किया है. युवराज जैसे खिलाड़ी को महज एक करोड़ में टीम का हिस्सा बनाना हमारे लिए 12 साल के आईपीएल इतिहास में सबसे फिफायती फैसला रहा. हमने अनुभव को तरजीह दी है. साथ ही हमारी टीम में काफी युवा खिलाड़ी भी हैं."
If you are wondering why this took time...we've just got back to senses!
— Mumbai Indians (@mipaltan) 18 December 2018
WELCOME TO MUMBAI, @YUVSTRONG12 ????#CricketMeriJaan #IPLAuction pic.twitter.com/Zj6E80g7w4
आकाश अंबानी ने कहा कि हमने युवराज सिंह और लसिथ मलिंगा की टीम में भूमिका पहले ही चिन्हित कर ली है. बता दें कि साल 2015 में दिल्ली की टीम में युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले साल पंजाब की टीम में वो दो करोड़ के बेस प्राइज पर शामिल हुए थे.