-
Twitter

पंजाब पुलिस के होनहार पुलिसवालों ने ऐसा कारनामा किया है कि हरकोई उन पर थू-थू कर रहा है. अमृतसर में पति को पकड़ कर ले जाने का महिला ने विरोध किया तो पुलिसवालों ने उसे जीप की छत पर बैठा दिया और जीप भगा दी. इस दौरान गिरकर महिला घायल हो गई. पंजाब पुलिस की तेज रफ्तार जीप की छत से गिरने के बाद घायल हुई महिला को बुधवार को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की यह दरिंदगी सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आई है.

यह शर्मनाक घटना बुधवार को पंजाब के मजीठा विधानसभा हल्के के शहजादा गांव में हुई. दरअसल जसविंदर कौर नाम की महिला के ससुर बलवंत सिंह स्थानीय कांग्रेसी नेता हैं. कुछ समय पहले ईंट भट्ठे को लेकर हुए एक झगड़े में पुलिस ने उन्हें नामजद कर रखा है. पंजाब में पिछले दिनों हुई जिला परिषद चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले पुलिस ने बलवंत सिंह के घर सुबह 6 बजे के करीब छापेमारी की थी. उस दौरान बलवंत सिंह घर पर मौजूद नहीं थे.

इस पर पुलिस ने बलवंत सिंह के बेटे गुरविंदर सिंह को अपनी हिरासत में लेना चाहा. लेकिन उसकी पत्नी जसविंदर कौर ने पुलिस से पति को हिरासत में लेने का विरोध किया. वह लगातार अपने पति को छुड़ाने की कोशिश करती रही और इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उससे मारपीट भी की. जब उसके हाथ आरोपी नहीं लगा तो उसने आरोपी की पत्नी को पुलिस गाड़ी की छत पर बांध लिया औऱ तेज स्पीड में उसे छत पर बिठाकर टार्चर करते रहे. आखिर में पुलिस वाले उस महिला को सड़क के किनारे छोड़कर भाग निकले.

सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के यह मामला प्रकाश में आया. फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि महिला को जीप की छत पर बैठाकर ले जाया जा रहा है. वीडियो में महिला उस वक्त गिरते हुए दिखाई दी, जब अमृतसर जिले के एक इलाके में तेज रफ्तार वाहन अचानक मुड़ा.

सीसीटीवी फुटेज में महिला सड़क पर गिरते हुए दिखाई दे रही है और वाहन तेज गति से आगे जाता दिख रहा है. वीडियो में वह उठकर भागने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की हर तरफ फजीहत हो रही है. स्थानीय लोगों में पुलिस की इस हरकत को लेकर काफी गुस्सा है. पीड़िता के पुलिस जीप से गिर जाने के बाद पुलिस वाले भाग निकले. जबकि पीड़ित महिला के जीप से गिर जाने के चलते गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.