-
Twitter/ AAkash Hassan

ईद के मौके पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होने वाले दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शबीर अहमद और सुलेमान अहमद 24 घंटे के भीतर ढेर कर दिये गए। पुलवामा के लस्सीपोरा में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में शुक्रवार सुबह मारे गए चार जैश आतंकवादियों में दोनों भगोड़े एसपीओ भी शामिल थे।

दोनों एसपीओ गुरुवार को अपने घरों से लापता हो गए थे और उन्हें तलाशने के सभी प्रयास बेकार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ जवानों ने गुरुवार शाम को पुलवामा के लस्सीपोरा इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी बीच पंजारण इलाके में आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी।

इस पर सेना ने इलाके को घेरते हुए आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की। एक आतंकी को तो सुरक्षा बलों ने गुरुवार देर शाम को मार गिराया, वहीं एक आतंकी संग दो भगौड़े एसपीओ को शुक्रवार सुबह घेराबंदी के दौरान मार गिराया गया.

फिलहाल इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। ऐसे में सुरक्षाबलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है।

मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा में पंजरण इलाके के रहने वाले अशिक अहमद, पुलवामा में अरिहाल इलाके के इमरान अहमद व भगौड़े एसपीओं में पुलावामा के तुजान इलाके रहने वाले शब्बीर अहमद व शोपियां के रहने वाले सलमान खान के रूप में हुई है।

मारे गए चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे।

एसपीओ एके -47 राइफल के साथ लापता हो गए थे जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से एक AKM (मॉर्डनाइज्ड कलाश्निकोव ऑटोमैटिक राइफल) और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) भी मिली।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, ऐसे में सुरक्षाबलों पर पूरा जिम्मा सुरक्षा व्यवस्था का है। अमरनाथ यात्रा अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहती है, ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है।

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है। पिछले साल भी सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और इस बार भी अभी तक ये आंकड़ा 110 के पार जा चुका है।

सुरक्षाबलों की तरफ से टॉप 10 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें ढूंढकर मौत के घाट उतारना है। इस लिस्ट में रियाज़ नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकी शामिल हैं।