पुलिस की गिरफ्त में तीनो आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में तीनो आरोपी.Twitter

आजकल दुनियाभर में लोगों पर कीकी चैलेंज का बुखार चढ़ा हुआ है और बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश करता देखा जा सकता है. इस सबके बीच मुंबई के तीन युवकों को 'किकी' चैलेंज लेना भारी पड़ गया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद तीनों को अब मुंबई के स्टेशन की सफाई करने का चैलेंज दिया गया है. देश मे किकी चैलेंज को लेकर यह पहली गिरफ्तारी हुई है.

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक स्थानीय अदालत ने किकी चैलेंज का वीडियो पोस्ट करने वाले तीन लोगों को अनूठी सजा सुनाई. कोर्ट ने तीनों युवकों को वसई रेलवे स्टेशन पर लगातार तीन दिन तक सफाई करने की सजा सुनाई है. इन तीनों युवको ने पश्चिम रेलवे के वसई स्टेशन पर चलती ट्रेन में 'किकी चैलेंज' पूरा करते हुए उसका वीडियो भी बनाया था.

इन तीनों के नाम निशांत (20), ध्रुव शाह (23) और श्याम शर्मा (24) बताये जा रहे हैं. ध्रुव शाह 'फंचो' एंटरटेनमेंट का सह संयोजक है, जबकि निशांत (20) धारावाहिक टीवी सीरियल में भी बतौर ऐक्टर काम करता है. लोकल ट्रेन से कीकी चैलेंज का यह विडियो फंचो एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाकर वायरल किया गया था. आरोपियों ने यह विडियो यूट्यूब और फंचो एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया था. इस खतरनाक विडियो को यूट्यूब में 1.4 मिलियन लोगों ने देखा.

-
Youtube

सोशल मीडिया पर इन तीनो का वीडियो वायरल हो जाने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर वसई रेलवे कोर्ट में पेश किया. रेलवे कोर्ट ने तीनों युवकों को सजा के तौर पर तीन दिन तक वसई रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक साफ करने का आदेश देने के साथ-साथ उनसे रेलयात्रियों को किकी चैलेंज जैसे स्टंट से दूर रहने के बारे में जानकारी देने को भी कहा.

-
Youtube

इन तीनों युवकों को भारतीय रेल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इन धाराओं के तहत एक साल तक की जेल और 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

गौरतलब है कि किकी चैलेंज की शुरुआत कनाडा के रैपर ड्रेक ने की थी. इस चैलेंज की शुरुआत करते हुए ड्रेक ने चलते हुए वाहन से कूदकर अपने गीत 'इन माई फीलिंग्स' पर डांस किया था. जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

देखें वो वीडियो जिसके चलते ये तीनों चढ़े पुलिस के हत्थे