एक बेहद चैंका देने वाली घटना में नवी मुंबई के कामोठ गांव में रहने वाले एक 14 वर्षीय लड़के ने अपनी बड़ी बहन के साथ बलात्कार कर उसे गर्भवती बना दिया.
टाईम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक इस घटना का तब पता चला जब लड़की की तबीत खराब होने पर उसके परिजन उसे लेकर डाॅक्टर के पास गए. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी लड़का अश्लील फिल्में देखने के आदी है.
कामोठ के पुलिस सब-इंस्पेक्टर परशुराम भाटुसे ने कहा, ''आरोपी पड़का अश्लील फिल्में देखने का आदी है और वह उन्हें अपने मोबाइल फोन पर देखता है. अपनी यौन इच्छाओं को शांत करने के लिये उसने अपनी ही बहन को निशाना बनाया.''
पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़की ने बताया कि यह घटना तब हुई जब उनके माता-पिता घर पर नहीं थे. वे दोनों दोमंजिला बने घर के निचले तल पर बनी दुकान में थे जबकि भाई और बहन पहली मंजिल पर.
ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को कुछ नहीं बताया. 6 जून को उसने अपने पेट में दर्द होने की शिकायत की जिसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर डाॅक्टर के पास गए. मेडिकल परीक्षण करने के बाद डाॅक्टर ने परिजनों को लड़की के गर्भवती होने के बाबत सूचना दी.
खून की जांच करने के बाद सामने आया कि 16 वर्षीया दे महीने के गर्भ से है.
परशुराम ने आगे बताया, ''चूंकि महिला डाॅक्टर बालल कल्याण समिति की सदस्य हैं इसलिये उन्होंने तुरंत कामोथ पुलिस को सूचित किया क्योंकि मामला नाबालि लड़की से जुड़ा हुआ था. इसके बाद, कामोथ थाने में तैनान महिला पुलिसकर्मियों की पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसका छोटा भाई पिछले दो महीने से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था.''
नाबालिग आरोपी को अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उसे भिवंडी के किशोर सुधारगृह भेज दिया गया.
हालांकि यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है जिसमें लड़की का यौन उत्पीड़न उसके ही भाई द्वारा किया गया हो.
इसी वर्ष मार्च के महीने में पंजाब पुलिस ने एक 18 वर्षीय लड़के को अपनी ही 11 वर्षीय बहन के साथ तीन सालों तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस घटना का खुलाया तब हुआ जब पीड़ित लड़की ने अपनी 19 वर्षीय बहन को अपने साथ कई बार यौन उत्पीड़न की घटना होने के बारे में बताया. बढ़ी बहन द्वारा न्याय की आस में महिला हेल्पलाइन को सूचना देने के बाद लड़के को गिरफ्तार किया गया. यह परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक 21 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया था कि उसके चार रिरूतेदारों - उसके पिता, भाई और दो चाचाओं नें - प्रेमी से साथ भागने के दंडस्वरूप उसके साथ बलात्कार किया. यह घटना नवंबर 2017 की है.
जून 2016 में हुई एक और घटना में छत्तीसगढ़ के जंजगीर-चंपा जिले में एक 15 वर्षीय लड़की के साथ उसके ही भाई ने बलात्कार किया था. उसका यौन उत्पीड़न करने के अलावा आरोपी ने उसे पड़ोसी के साथ सोने के लिये भी मजबूर किया था.