मुंबई के अंधेरी (ईस्ट) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में सोमवार को आग लगने से छह महीने के एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अभी तक लगभग 140 लोगों को बचाया जा चुका है. आग से जख्मी हुए कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
आग सोमवार शाम करीब सवा चार बजे लगी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है.
#UPDATE: Death toll rises to 8 in the fire that broke out in ESIC Kamgar Hospital in Andheri, Mumbai yesterday. (Earlier visuals) #Maharashtra pic.twitter.com/rcThaqgHr8
— ANI (@ANI) December 18, 2018
हैरानी ये है कि बिना फायर सेफ्टी एनओसी का अस्पताल चल रहा था, लेकिन मौत की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है. 15 दिन पहले अस्पताल ने फायर सेफ्टी को लेकर एनओसी के लिए आवेदन किया था लेकिन फायर डिपार्टमेंट ने इसे नाकाफी मानते हुए खारिज कर दिया था.
एक महिला की मौत बचाव कार्य के दौरान क्रेन से गिरने से हो गई, जबकि ज्यादात्तर की मौत दम घुटने से हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरी के मारोल में स्थित ईएसआईसी कामगर अस्पताल में आग लगने की सूचना सोमवार शाम करीब चार बजे मिली थी.
आग की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग ने दस गाड़ियां मौके पर भेजकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसके अलावा वहां एंबुलेंस भी मौजूद थीं. अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने का अंदेशा है. राहत और बचाव अभियान जारी है. मरने वाले में अधिकतर मरीज और कर्मचारी थे.
अस्पताल से सुरक्षित निकाले गए लोगों में से 10 को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया. होली स्पिरिट अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल में 15-15 लोगों को भर्ती कराया गया है, वहीं 7 को इलाज के लिए ट्रॉमा अस्पताल में भेजा गया है. उपनगर में दूर से धुएं की मोटी परत दिखाई दे रही थी और बचाव अभियान के परिणामस्वरूप शाम को अंधेरी के व्यस्त इलाके में भारी जाम लग गया.