-
ANI

भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हैमिल्टन के सडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैदान पर टॉस के लिए उतरते ही मिताली राज ने इतिहास रच दिया। यह उनके वनडे करियर का 200वां वनडे है। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं। यही नहीं, यह कप्तान के तौर पर उनका 123वां मैच है, जो रेकॉर्ड है।

उन्होंने हालांकि पिछले वर्ष अप्रैल में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के 191 मैचों के वर्ल्ड रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। यह मैच इंग्लैंड और भारत के बीच नागुपर में खेला गया था। बता दें कि मिताली ने वनडे में पदार्पण जून 1999 में किया था और आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला मैच खेला था।

इस तरह महिला और पुरुष क्रिकेट, दोनों में सबसे अधिक मैच खेलने का वर्ल्ड रेकॉर्ड भारतीय के नाम है। उल्लेखनीय है कि पुरुष क्रिकेट में सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का वर्ल्ड रेकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम है। उन्होंने 463 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

यही नहीं, महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी मिताली के ही नाम है। उन्होंने वनडे में 6622 रन बनाए हैं, जबकि पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के नाम 18,426 रन दर्ज हैं।