प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेने के बाद अपनी पहली यात्रा पर शुक्रवार, 7 जून को केरल पहुंचे। इसके अगले दिन शनिवार 8 जून को उन्होंने मशहूर गुरुवायूर कृष्ण मंदिर में दर्शन पूजा और करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस दौरान केरल के दौरे पर हैं। गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की सुबह गुरुवायूर पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में मोदी का तुलादान हुआ।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'गुरुवायूर मंदिर दिव्य और भव्य है। भारत की प्रगति और समृद्धि के लिए पूजा की।'
The Guruvayur Temple is divine and magnificent. Prayed at this iconic Temple for the progress and prosperity of India. pic.twitter.com/sB5I4GEYZA
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2019
उन्होंने मंदिर में तुलादान के समय की एक तस्वीर भी साझा की है और लिखा है, 'गुरुवायूर मंदिर से एक पवित्र क्षण।' मंदिर सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने भगवान कृष्ण को कलदी फल, कमल दल और घी चढ़ाया। पीएम मोदी करीब 20 मिनट तक मंदिर के भीतर रहे। इसके बाद वह पैदल ही परिसर में स्थित मंदिर के अतिथि गृह श्रीवत्सम पहुंचे।
A blessed moment from the Guruvayur Temple. pic.twitter.com/MgBLNM3IHJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2019
केरल की पारंपरिक धोती और शॉल पहने मोदी का पारंपरिक पूर्णकुंभ के साथ स्वागत किया गया। उनके साथ केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और राज्य के देवस्वओम मंत्री कदकमपल्ली सुरेंद्र भी मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार से ही मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
मोदी सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर कोच्चि से रवाना हुए। उनका हेलिकॉप्टर नौ बजकर पचास मिनट पर श्री कृष्ण कॉलेज के मैदान में उतरा। प्रधानमंत्री कोच्चि नौसैनिक हवाईअड्डे से नौसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे। मंदिर में करीब एक घंटे के दर्शन के बाद पीएम ने बीजेपी की केरल राज्य समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी शुक्रवार रात कोच्चि पहुंचे।
मंदिर में दर्शनों के बाद गुरुवायूर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने के लिए केरल के लोगों को धन्यवाद दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, 'जनता-जर्नादन ईश्वर का रूप है, यह इस चुनाव में देश ने भलिभांति देखा है। राजनीतिक दल जनता के मिजाज के नहीं पहचान पाए लेकिन जनता ने बीजेपी और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया। मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं।' मोदी ने गुरुवायूर को पुण्य भूमि करार दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम बीजेपी कार्यकर्ता चुनावी राजनीति के लिए मैदान में नहीं होते हैं। हम 365 दिन जनता की सेवा में लगे रहते हैं। हम राजनीति में सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं आए हैं। हम राजनीति में देश बनाने आए हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि हमें जनप्रतिनिधि 5 साल के लिए जनता बनाती है लेकिन हम जनसेवक हैं, जो आजीवन होते हैं और जनता के लिए समर्पित होते हैं।
PM Narendra Modi in Guruvayur, Kerala: People choose their 'jan pratinidhi' for 5 years but we are 'jan sevak' who is committed to serving the people, life long. https://t.co/WYsj0vHCyy
— ANI (@ANI) June 8, 2019
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता ने नकारात्मकता को खारिज कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा, 'चुनाव के दौरान भारत की 130 करोड़ की जनता ने सकारात्मकता को स्वीकार किया और एक नए जोश के साथ नकारात्मकता को खारिज कर दिया। इसने विश्व पटल पर देश के रुख को मजबूत किया।' प्रधानमंत्री ने कहा कि उडुपी, गुरुवायूर या द्वारिकाधीश हमारे लिए (गुजरात के लोगों के लिए) इन सबके बीच एक भावनात्मक रिश्ता है। द्वारिकाधीश की धरती गुजरात से आने के नाते गुरुवायूर उन्हें एक विशेष अनुभव देता है।
PM Narendra Modi: We believe that elections have a place of their own but after elections the more important responsibility is towards the 130 crore citizens. Those who made us win our ours, those who did not make us win are also ours. Kerala is as much mine as is Varanasi. https://t.co/KgSKCuJWT0
— ANI (@ANI) June 8, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल की युवा पीढ़ी के लिए पर्यटन रोजगार का स्रोत है। एनडीए सरकार की योजनाओं का असर अब दिख रहा है और देश पर्यटन के मानचित्र में काफी आगे आ गया है। केरल में हेरिटेज टूरिज्म की काफी संभावना है और सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि निपाह वायरस केरल में सामने आया है। मैं राज्य सरकार और केरल की जनता को आश्वासन देता हूं कि इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा।
PM Narendra Modi in Guruvayur, Kerala: I assure you that Govt of India is standing with you, with Kerala govt and is working towards providing you all facilities for protection against Nipah virus. pic.twitter.com/DFXr3onH22
— ANI (@ANI) June 8, 2019