-
ANI

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुन्ना बजरंगी की हत्या के पीछे वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय सुनील राठी गैंग का हाथ बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आज सुबह सुनील राठी और मुन्ना बजरंगी में झगड़ा हुआ जिसके बाद मुन्ना बजरंगी को गोली मार दी गई. इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई.

गौरतलब है कि मुन्ना बजरंगी को रविवार को ही झांसी जेल से बागपत जेल शिफ्ट किया गया था जहां आज उसे एक मामले में पेश होना था. माफिया मुन्ना बजरंगी को बागपत कोर्ट में पेश करने के लिए रविवार को ही पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस से बागपत जेल भेजा गया था. मुन्ना पर पूर्व विधायक और उसके भाई को धमकाने का आरोप है.

मुन्ना बजरंगी की हत्या की खबर मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच और जेलर के निलंबन का आदेश दिए. उन्होंने कहा कि, जेल परिसर के अंदर ऐसी किसी घटना का घटित होने एक बेहद गंभीर बात है और इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गहन जांच और सख्त कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि बड़ौत के पूर्व बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित और उनके भाई नारायण दीक्षित से 22 सितंबर 2017 को फोन पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में बागपत कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था. बाद में पुलिस की छानबीन में लखनऊ के सुल्तान अली और झांसी जेल में बंद मुन्ना बजरंगी का नाम सामने आया था. इसी मामले में आज मुन्ना बजरंगी को स्थानीय अदालत में पेश होना था.

गौरतलब है कि कि कुछ दिन पूर्व ही मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने अपने पति की जान को खतरा बताया था. मुन्ना की पत्नी ने कुछ दिन पहले लखनऊ में फर्जी मुठभेड़ में अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया था.

पिछले सप्ताह ही बागपत की कोतवाली पुलिस ने इस मामले में झांसी जेल में तलबी भेजी थी, ताकि मुन्ना बजरंगी को कोर्ट में पेश किया जा सके. अदालत के आदेश का पालन कराने के लिए रविवार तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुन्ना बजरंगी को झांसी जेल से बागपत रवाना किया गया था.