-
ANI

राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट बदली और दिल्ली के साथ गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और साहिबाबाद समेत कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो काफी राहत मिली, लेकिन जगह-जगह ट्रैफिक जाम से आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

इसके अलावा भारी बारिश के चलते दिल्ली सचिवालय की छत से भी पानी का रिसाव हो गया जिसके चलते इमारत में पानी भर गया.

सड़कों पर जलभराव ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की भी पोल खोल कर रख दी. जलभराव से आइटीओ, आश्रम, आनंद विहार, लाजपतनगर के अलावा, नोएडा के कालिंदी कुंज, महामायाफ्लाइओवर, चिल्ला बॉर्डर इलाके में भीषण जाम लग गया.

मौसम विभाग की भारी बारिश की भविष्यवाणी के बीच शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के विभिन्न इलाकों के अलावा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बारिश हुई. अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में बारिश होने से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

मुंबई में बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है वहीं राजस्थान के झालावाड़ में भी बाढ़ आ गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून की गतिविधि पश्चिम से दक्षिण की ओर बढ़ रही है.

इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र और चक्रवात भी बन रहा है, जिससे 13 से 15 जुलाई के बीच दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत हिमालयी राज्यों और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी वर्षा हो सकती है.