दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर पर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें लगभग 60 लोगों के मारे जाने की खबर है और लोगों की हालत नाजुक है. यह हादसा अमृतसर में जोड़ा फाटक के नजदीक हुआ जहां रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान वहां हजारों लोग वहा एकत्र हुए थे तभी पटाखों की आवाज आई तो लोग भागने लगे और उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी. इस दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में सैकड़ों लोग आ गए.
#WATCH The moment when the DMU train 74943 stuck people watching Dussehra celebrations in Choura Bazar near #Amritsar (Source:Mobile footage-Unverified) pic.twitter.com/cmX0Tq2pFE
— ANI (@ANI) October 19, 2018
दिल्ली से रेलवे के शीर्ष अधिकारी अमृतसर पहुंच चुके हैं जिसमें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, प्रिसिंपल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ सेफ्टी ऑफिसर और चीफ कॉमर्शियल मैनेजर शामिल हैं. मौके पर पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'रेलवे प्रशासन सभी तरह की मदद मुहैया करा रहा है. यह समय राजनीति करने का नहीं है. घायलों को बेस्ट चिकित्सा सुविधा प्रदान करना प्राथमिकता है. रेलवे प्रशासन को कार्यक्रम के बारे में कोई सूचना नहीं थी.'
दुर्घटना की परेशान कर देने वाली वीडियो फुटेज दिखा रही है कि जब यह हादसा हुआ तब कई लोग कार्यक्रम की अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. अमृतसर में मनावला और फिरोजपुर स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ.
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने बाद में कहा कि कोई भी नहीं जानता था कि हादसा कैसे हुआ और सब जश्न मना रहे थे और पटरियों पर सेल्फी ले रहे थे.
इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू मुख्य अतिथि के तौर पर आईं थीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है क्योंकि उनका कहना है कि जैसे ही यह घटना घटी नवजोत कौर सिद्धू लोगों की मदद करने की बजाय वह चलीं गईं. हालांकि नवजोत कौर का कहना है कि वह कार्यक्रम इस हादसे के घटित होने से कुछ देर पहले ही निकल चुकी थीं. वह सारी रात रुक कर घायलों की मदद करूंगी और सभी प्रकार की मदद देने की पूरी कोशिश करूंगी.
The effigy of Ravan was burnt&I had just left the site when the incident happened. Priority is to get the injured treated. Dussehra celebrations are held there every year. People who are doing politics over this incident should be ashamed : Navjot Kaur Sidhu,on #Amritsar accident pic.twitter.com/QEsjoEdzS3
— ANI (@ANI) October 19, 2018
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस ट्रेस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए और हालात पर नजर रखने के लिए वह खुद अमृतसर जा रहे हैं.
My govt will give Rs 5 lakh to kin of each deceased & free treatment to injured in govt & pvt hospitals. District authorities have been mobilised on war footing: Punjab CM Capt Amarinder Singh #Amritsar pic.twitter.com/ScXIH2qrpW
— ANI (@ANI) October 19, 2018
अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना को लेकर अमृतसर पुलिस कमिश्नर एस एस श्रीवास्तव ने कहा है कि, हादसे में मरने वालों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन फिर भी तकरीबन 50-60 लोगो की मौत की आशंका है.