
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलन का सोमवार को निधन हो गया. 70 के दशक में बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखने वाले पॉल एलन कैंसर से जूझ रहे थे और वह 65 साल के थे. साल 2010 में उन्हें 12.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था. वे बिजनेस के साथ खेल में भी काफी सक्रिय रहते थे. फोर्ब्स के अनुसार उनकी संपत्ति 20.30 बिलियन डॉलर थी.
एलन की बहन जूडी ने एक बयान में कहा, ''मेरे भाई हर स्तर पर एक असाधारण शख़्स थे. ज्यादातर लोग उन्हें एक टेक्नोलॉजिस्ट और परोपकारी के रूप में जानते हैं, लेकिन हमारे लिये वे एक बेहतरीन भाई, चाचा और दोस्त थे. पॉल के परिवार और दोस्तों को उनका सानिध्य मिला. दुख की इस घड़ी में हम सभी उनके आभारी हैं''.
Microsoft co-founder Paul Allen dies of cancer at 65. (File pic) pic.twitter.com/cFxLYs5ny6
— ANI (@ANI) October 15, 2018
ऐलन और गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की स्थापना की थी और इसके लिए कई सराहनीय और अहम कार्य किए. इसमें 80 का दशक काफी अहम था, जिसमें उन्होंने एलन ने माइक्रोसॉफ्ट के लिए उस समय सिएटल कंप्यूटर प्रोडक्ट्स में कार्यरत टिम पैटर्सन के क्विक एंड डर्टी ऑपरेटिंग सिस्टम (क्यूडॉस) को खरीदने के एक सौदे का नेतृत्व किया.
हालांकि 1983 में ऐलन को बीमारी ने घेर लिया और उनके कैंसर का इलाज भी किया हया. हालांकि, वे माइक्रोसॉफ्ट में वापस नहीं लौटे और खुद को कंपनी से दूर करने लगे. एलन ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड में अपने पद से नवंबर 2000 को आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्हें एक वरिष्ठ रणनीतिक सलाहकार के रूप में कंपनी के अधिकारियों को परामर्श देने के लिए कहा गया था.
2007 और 2008 में एलन को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की टाइम पत्रिका की सूची में शामिल किया गया था. उनके कई चैरिटेबल ट्रस्ट चलते हैं. ऐलन ने समुद्री हेल्थ, बेघर लोगों और अडवांस साइंटिफिक रिसर्च जैसे क्षेत्र में पिछले कुछ दशक के दौरान 2 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता राशि दी है.
गौरतलब है कि पॉल एलन ने दो सप्ताह पहले ही सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्हें दोबारा नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा (एक प्रकार का कैंसर) ने घेर लिया है. नौ साल पहले भी इसका इलाज कराया था, लेकिन बीमारी दोबारा लौट आई. पॉल एलन के निधन पर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, 'हमारी कंपनी, इंडस्ट्री और समुदाय के प्रति एलन का योगदान अतुलनीय है'. माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा सीईओ सत्या नडेला ने कहा, 'माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक के रूप में उन्होंने जादुई उत्पाद, अनुभव और संस्थान बनाए, और ऐसा करने के दौरान उन्होंने दुनिया को बदल दिया.'