-
ANI

उत्तर प्रदेश के एक मंदिर में बीजेपी विधायक के दर्शन के लिए चले जाने के बाद मंदिर की गंगाजल से धुलाई करवाकर इसका शुद्धिकरण कराए जाने की खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है.

हमीरपुर जिले में राठ विधानसभा क्षेत्र की महिला विधायक मनीषा अनुरागी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची थीं. इसी दौरान वे यहां के धूम्र ऋषि के आश्रम और वहीं बने मंदिर में दर्शन के लिए चली गई थीं.

इस मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है, 'जब स्थानीय विधायक मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं तो मैं यहां मौजूद नहीं था. अगर मैं यहां होता तो उन्हें मंदिर में प्रवेश से रोक देता. इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. यहां आने वाली महिलाएं मंदिर परिसर के बाहर से ही आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.'

उधर, स्थानीय लोगों का विश्वास है कि यह आश्रम और मंदिर महाभारत काल में बनाया गया था और तभी से यहां महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है. ऐसे में महिला विधायक के परिसर में प्रवेश से इसकी शुद्धि कराई गई. इसके अलावा यहां मौजूद धूम्र ​ऋषि की प्रतिमा को भी इलाहाबाद में संगम ले जाकर स्नान कराने के बाद इसे मंदिर में दोबारा स्थापित किया गया है.

-
ANI

उधर, म​नीषा अनुरागी ने ऐसी मान्यताओं को महिलाओं का अनादर करने वाला बताया है. उनका यह भी कहना है कि मंदिर में उनके प्रवेश के बाद गंगाजल से इसके शुद्धिकरण कराए जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.