-
गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने पहुंचे.IANS

महाराष्ट्र में चल रही सियासी महाभारत के बीच गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ आदित्य ठाकरे भी थे.

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पवार और कांग्रेसियों में हुई बैठक के बाद खुद एनसीपी चीफ ने उद्धव से मिलने की इच्छा जताई थी. देर रात पवार और ठाकरे के बीच हुई इस बैठक के दौरान संजय राउत और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार भी मौजूद थे.

माना जा रहा है कि आज शाम तक कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना सरकार गठन के संबंध में घोषणा कर सकती है.

बैठक ऐसे वक्त हुई जब कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी मुद्दों पर पूरी सहमति है और अब वह गठबंधन की संरचना को पूर्णरूप देने के लिए शिवसेना से बातचीत करेंगे.

-
Twitter / @ANI

चव्हाण ने कहा कि आगे की बातचीत अब मुंबई में होगी जहां कांग्रेस और एनसीपी अपने सहयोगी दलों से बात करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि तीनों दलों द्वारा राज्य में सरकार बनाने की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है. वहीं, शिवसेना के एक नेता ने कहा कि शुक्रवार को उद्धव ठाकरे पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.

इस संबंध में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा था कि जल्द ही कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जाएंगे. उन्होंने दावा किया था कि शनिवार को तीनों पार्टियों के नेता विधायकों के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल से मुलाकात का समय लेंगे.

वहीं यह भी चर्चा है कि नई सरकार का गठन झारखंड चुनाव के पहले चरण से पहले हो सकता है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 12 नवंबर से ही राष्ट्रपति शासन लागू है क्योंकि कोई भी पार्टी राज्य में सरकार बनाने में सफल नहीं हो सकी. बीजेपी चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन उसने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया क्योंकि उसकी सहयोगी शिवसेना सीएम पोस्ट और कैबिनेट मंत्रियों के बराबर बंटवारे पर अड़ी रही. शिवसेना बाद में बीजेपी से अलग होकर नई संभावनाएं तलाशने लगी और अब तक इस दिशा में बैठकें हो रही हैं.

288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.