पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। कादिर 63 वर्ष के थे।
उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं जिसका निकाह पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज उमर अकमल से हुआ है। उमर के बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इसकी पुष्टि की।
कादिर को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 15 सितंबर को अपना 64वां जन्मदिन मनाने वाले थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'पीसीबी उस्ताद अब्दुल कादिर के निधन से सकते में हैं और उनके परिवार व दोस्तों को गहरी संवदेनाएं व्यक्त करता है।' कादिर का जन्म 15 सितम्बर 1955 को लाहौर में हुआ था। कादिर ने 1983 और 1987 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला।
इस दिग्गज गेंदबाज ने 67 टेस्ट में 236 विकेट झटके, जबकि सिर्फ 104 वनडे इंटरनेशनल में 132 विकेट लिए थे। उन्हें अपने समय के सबसे खतरनाक स्पिनर्स में से एक माना जाता था।
उन्हें अपने समय के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक माना जाता था। अब्दुल कादिर को सबसे अधिक उनकी खतरनाक टॉप स्पिन की वजह से जाना जाता है। वह इस गेंद को गुगली के अंदाज में करते थे।
उन्हें अपने स्पेशल बोलिंग ऐक्शन की वजह से डांसिंग बोलर के नाम से भी जाना जाता है। शेन वॉर्न और मुश्ताक अहमद जैसे गेंदबाजों ने भी अब्दुल कादिर से लेग स्पिन के गुर सीखे। अब्दुल कादिर ने इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान में 1987 में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 30 विकेट चटकाए। किसी एक टेस्ट सीरीज में यह कादिर का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। इसी सीरीज के दौरान लाहौर टेस्ट मैच में उन्होंने 56 रन देकर इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को आउट किया था। यह किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज का टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है।
कादिर पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता भी रहे और उनकी चुनी टीम ने इंग्लैंड में आईसीसी टी20 विश्व कप जीता। उन्होंने हालांकि टूर्नामेंट में बीच में ही पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज बट से मतभेदों के कारण पद छोड़ दिया था।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।