शानदार वाहनों के निर्माण के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द मर्सिडीज ने भारत में अपनी नई कार को पेश किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने भारत में नई C-Class Cabriolet लॉन्च कर दी है. यह काफी शानदार कर बताई जा रही है. इस नई कार के इंटीरियर और एक्टीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कार को कंपनी ने तीन नए रंगो में उपलब्ध कराया है. कंपनी का दावा है। कैब्रियोलेट की अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे BS-VI पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है. नई C 300 Cabriolet की एक्स शोरूम कीमत 65.25 लाख रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि टू-डोर कनवर्टिबल नई सी300 कैब्रियोले 6.2 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है.
मर्सेडीज सी 300 कैब्रियोले के एक्टीरियर में हुए बदलाव की बात की जाए तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स आपको देखने को मिलेंगी. वहीं इसके अलावा इसमें दोबारा डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर और नए डिजाइन की 17-इंच अलॉय वील्ज दी गई हैं. यह कार तीन नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
पहले की तरह ही नई कार के इंटीरियर और रूफ को अलग-अलग रंगों में चुनने का विकल्प मौजूद है. इस फेसलिफ्ट कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में किया गया है, जो अब बीएस6 मानक के साथ है. इस इंजन में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258 एचपी की पावर और 370एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
इस इंजन की क्षमता को पहले के मॉडल के मुकाबले 13 एचपी बढ़ा दिया गया है. इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 65.25 लाख रुपए है.