-
ANI

मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिये हो रहा मतदान पूरा हो गया. मतदान पूरा होने तक जहां मध्य प्रदेश में 75 फीसदी मतदाताओं वोटिंग की, जो पिछली बार प्रदेश में 72.13 फीसदी से लगभग 3 फीसदी ज्यादा है. वहीं, मिजोरम उत्तरपूर्वी राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में मतदान में गिरावट दर्ज की गई. पिछले चुनाव में 83.4 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे लेकिन इस बार 75 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट डाला.

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. सत्तारूढ़ बीजेपी की कोशिश है कि वह एक बार फिर सरकार बनाकर जीत का चौका लगाए. तो वहीं, कांग्रेस एंटी इनकंबेंसी पर जोर लगा 15 साल बाद सत्ता वापसी करना चाहती है. 11 द‍िसंबर को मतगणना के बाद तय होगा क‍ि कहां किसकी सरकार बनेगी.

मध्य प्रदेश में कुछ जगहों से मतदान के दौरान ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना भी मिली. बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया.

मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

वहीं मिजोरम में कांग्रेस, एमएनएफ और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं. चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से 15 महिलाएं हैं.

-
ANI

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि मतदान के दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से से हिंसा की खबर नहीं मिली है. मतदान शांतिपूर्ण रहा है. वहीं मिजोरम से भी किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है. इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे.