-
ANI

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. मिली खबर के मुताबिक ये सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए नागदा के बिरलाग्राम के सुभाष कायत के यहां गए थे. वहां से जब ये लोग वापस आ रहे थे कि तभी गाड़ी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई और 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

हादसा सोमवार की रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी मृतकों के शव एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचा दिए हैं, वहीं 2 अन्य घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह घटना उज्जैन के रामगढ़ के पास सोमवार देर रात को घटी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में शामिल एक कार शादी के कार्यक्रम से वापस आ रही थी. तभी देर रात करीब एक बजे सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई. सूत्रों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि वैन 50 मीटर दूर जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. सभी मृतक वैन में सवार थे. दूसरी गाड़ी में लगे एयरबैग्स से उसमें सवार लोगों की जानें बच गईं.

बता दें मृतकों में शामिल अर्जुन कायत भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री थे. पुलिस के मुताबिक हादसे में वैन सवार लोगों की ही मौत हुई है, जबकि जिस कार से वैन टकराई है उसमें सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मृत लोग एक परिवार व रिश्तेदार हैं. ये सभी लोग उज्जैन के तिलकेश्वर नगर कॉलोनी व नगर कोट के निवासी हैं.

मरने वालों के नाम राधिका (7 साल), बुलबुल (20 साल), कुलदीप (24 साल), राजूबाई (45 साल), रवीना (22 साल), सलोनी (13 साल), धर्मेंद्र (38 साल), सिद्धि (2 साल), शुभम (20 साल) तीजाबाई (55 साल) और चंचल (22 साल) हैं