मध्यप्रदेश के मुरैना में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि छह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना गुरूवार तड़के तब हुई जब एक ही परिवार के लोग अपने रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने मुरैना जा रहे थे.
Madhya Pradesh: 12 dead, 6 injured after a tractor trolley rammed into a jeep in Morena, in the early morning hours. pic.twitter.com/45Hk8Ov8Gg
— ANI (@ANI) June 21, 2018
बताया जाता है की रेत से भरा ट्रैक्टर बहुत तेज गति से जा रहा था. एक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने की वजह से ट्रैक्टर और जीप की टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए.
बताया जा रहा है कि मरने वाले और घायल सभी रिश्तेदार हैं. सभी ग्वालियर के बड़ेरा गांव के रहने वाले थे और अपने किसी रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने मुरैना जा रहे थे.
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुँचाया. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि जीप पूरी तरह से पिचक कई और उसमें बैठे लोग पूरी तरह से दब गए.