-
Twitter / @ANI

मध्य प्रदेश के रायसेन के दरगाह पर बीती देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए रीछन नदी में गिर गई। यह हादसा देर रात डेढ़ बजे हुआ।

उधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। लापता लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस का एक जवान भी पानी में बह गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की देर रात 1 बजे ओम साईं राम कंपनी की यात्री बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी, जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे. बस दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर गड्ढे में फंस गई और चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे नदी में गिर गई।

रात की वजह से अधिकतर यात्री नींद में थे। बस के गिरते ही चीखपुकार मच गई। जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहीं, लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई।

देर रात ही स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान 19 लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य लापता यात्रियों की तलाश जारी है।