सांकेतिक तस्वीर
Reuters

उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के एक थाने में पुलिसकर्मी उस वक्त स्तब्ध रह गए जब बलात्कार की पीड़ित 19 वर्षीय एक किशोरी गर्भपात कराने के बाद भ्रूण को एक थैले में लेकर वहां पहुंची. यह बीते शनिवार की घटना है. द हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता ने अपने ही समुदाय के एक 22 वर्षीय युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि आरोपित ने बंदूक की नोक पर उससे बलात्कार करने के बाद उसे चुप रहने के लिए धमकाया था. लेकिन गर्भ ठहर जाने के बाद जब उसने चुप्पी तोड़ी तो 13 जुलाई को आरोपित ने उसे कुछ गोलियां खिलाई थीं जिससे उसकी स्थिति और बिगड़ गई. बीते शुक्रवार को जब पीड़िता का गर्भपात कराया गया तो उसके परिवार को पूरी घटना की जानकारी मिली.

इसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने जिल की हसनपुर कोतवाली जाकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई. हसनपुर पुलिस के सर्कल आॅफिसर अजय कुमार के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही भ्रूण की जांच के लिए इसे फॉरेंसिक लैब में भिजवा दिया गया है.'

इससे पहले इसी साल मई में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिल चुकी है. जब 14 वर्षीय एक नाबालिग मेरठ में पुलिस अधीक्षक के पास थैले में भ्रूण लेकर पहुंची थी. तब पीड़िता ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले दो युवकों पर बलात्कार का अरोप लगाया था. इन आरोपितों ने भी बलात्कार के बाद गर्भपात कराने के लिए पीड़िता को कुछ गोलियां खिलाई थीं.