-
Varinder Chawla

बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कॉलेज, शहर के नुक्कड़ और प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'गली बॉय' के रैप सॉन्ग गा रहे हैं और दर्शकों से कनेक्ट होने के लिए मौजूद भीड़ में कूद जा रहे हैं.

पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ कि रणवीर सिंह को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल कर दिया. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह रैपिंग करते हुए अचानक भीड़ के ऊपर जा कर कूद पड़े और फिर वहां मौजूद फैन्स चोटिल हो गए. हालांकि वहां मौजूद फीमेल फैन्स भी रणवीर के कूदने पर गिर पड़ी. इसके बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं और फिर लोगों ने रणवीर सिंह को ट्रोल करते हुए सलाह दे डाली.

रणवीर सिंह द्वारा फैन्स पर कूदते हुए सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हुए. इसके बाद अखबारों में इसकी तस्वीर भी आई, जिसके बाद उसके स्क्रीनशॉट वायरल होने शुरू हो गए. कई यूजर्स ने यह भी कह डाला कि रणवीर सिंह बड़े हो जाओ रणवीर सिंह और अपना बचपना छोड़ दो. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'भाई ये तुम्हारा बेड नहीं है कि जोश-जोश में कही भी कूद जाओ.' फिलहाल रणवीर सिंह ट्रोल होने के बाद वह संभल गए होंगे कि ऐसी गलती दोबारा न हो.

इससे पहले भी रणवीर सिंह ऐसा कर चुके हैं. पिछली बार आलम तो यह था कि रणवीर सिंह मौजूद भीड़ में कूद पड़े और उन्हें हाथों-हाथ हवा में रखा. दोनों ने मुंबई के इस इवेंट में जमकर धमाचौकड़ी मचाई थी. इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हुए. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने पहली बार अपनी आवाज इस फिल्म में रैप करते हुए दी. डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह ने रैपर आर्टिस्ट का भी काम किया है.