सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं। सोमवार को उन्होंने कोच्चि नवल बेस पर ऑपरेशनल ड्यूटी जॉइन की। नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक, शिवांगी डोनियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी। आपको बता दें कि इसी साल वायुसेना में भी फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत लड़ाकू विमान उड़ाने वाली महिला पायलट बनी थीं।
जानकारी के मुताबिक, शिवांगी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा तैयार किए गए ड्रोनियर 228 एयरक्राफ्ट को उड़ाएंगी। इस प्लेन को कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजा जाता है। इसमें अडवांस सर्विलांस रेडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। इन फीचर्स के दम पर यह प्लेन भारतीय समुद्र क्षेत्र पर निगरानी रखेगा।
नेवी में पहली महिला पायलट बनने के बाद सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने कहा, 'इसके लिए मैं लंबे समय से इंतजार कर रही थी और आज वह दिन आ गया है। यह बेहद शानदार अनुभव है। अब मैं तीसरे स्टेज की ट्रेनिंग पूरी करने के लिए काम करूंगी।'
Sub Lieutenant Shivangi, Indian Navy: I have been craving for this since a very long time & finally it is here, so it's a great feeling. I am looking forward to complete my 3rd stage of training. https://t.co/Qp2W05nnPF pic.twitter.com/24FUvwsK9m
— ANI (@ANI) December 2, 2019
नेवी से पहले एयरफोर्स में भी महिला पायलट ने फाइटर प्लेन उड़ाना शुरू कर दिया था। इसी साल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बनी थीं, जिन्होंने फाइटर जेट उड़ाने के लिए क्वालिफाई किया था। उन्होंने मिग-21 एयरक्राफ्ट उड़ाकर यह सफलता हासिल की थी। इससे पहले 2016 में भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहाना सिंह को भारतीय वायुसेना में पायलट के तौर पर तैनाती मिली थी।
शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर के ही डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। 27 एनओसी कोर्स के तहत उन्होंने एसएसी (पायलट) परीक्षा पास की और नेवी में कमिशन हुईं। शुरुआती ट्रेनिंग के बाद शिवांगी ने जून 2018 में ही नेवी जॉइन की है।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.