-
Twitter / @ANI

अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले से आगबबूला हुआ पाकिस्तान लगातार उकसाने वाली हरकतें कर रहा है। अभी तक तो पाकिस्तान ने रेल-बस सर्विस रोकने या फिर राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला लिया था, लेकिन अब उसकी तरफ से कुछ ऐसा कदम उठाया गया है जो उसके गलत इरादों को दर्शाता है। पाकिस्तान ने लद्दाख के पास मौजूद अपने एयरबेस पर फाइटर जेट तैनात करने शुरू कर दिए हैं।

अब तो वह लद्दाख सीमा के पास युद्ध के साजो-सामान भी जुटाने लगा है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया, 'केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की सीमा के पार पाकिस्तान स्थित स्कर्दू इलाके में शनिवार को पाकिस्तान एयरफोर्स के तीन सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से युद्धक सामान लाए गए।'

सूत्रों ने कहा कि सीमा के करीब अग्रिम सैन्य चौकियों पर जो साजो-सामान जुटाए गए हैं, वे संभवतः युद्धक विमानों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्कर्दू एयर फिल्ड में अपने जेफ-17 फाइटर प्लेंस लाएगा, इसकी भरपूर आशंका है।

भारत की खुफिया एंजेसियां, एयर फोर्स और आर्मी पाकिस्तानी एयर फोर्स की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है। वे पाकिस्तानी क्षेत्र में हो रही सारी हलचल देख सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान एयर फोर्स, आर्मी के साथ मिलकर युद्ध अभ्यास करने की योजना बना रहा था। ताजा गतिविधियां उसी का हिस्सा हो सकती हैं। स्कर्दू पाकिस्तान एयर फोर्स का सैन्य अभियान की अग्रिम चौकी है जिसका इस्तेमाल वह भारत के साथ लगी सीमा पर आर्मी ऑपरेशनों की मदद के लिए करता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट किया था कि भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान की सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अपनी तैनाती बढ़ा दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।

बता दें कि पाकिस्तान भारत के द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार का हर प्रतिनिधि लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर कर रहा है। पाकिस्तान लगातार कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लग रही है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।