-

दुनिया की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने हाल ही में अपने लिमिटेड एडिशन बाइक HP4 Race को भारत में लॉन्च किया. गौरतलब है कि कंपनी ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बाइक को पिछले साल ही पेश कर दिया था.

भारत में लॉन्च हुए बीएमडब्लू की इन नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत है सिर्फ 85 लाख रुपये. कंपनी की यह नई बाइक कई तरह के खास खासियत से लैस है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बाइक नॉन-रोड लीगल बाइक है, जिसके सिर्फ 750 यूनिट्स ही उपलब्ध कराए जाएंगे. बता दें कि ये 750 यूनिट्स पूरी दुनिया के लिए हैं न कि सिर्फ भारत के लिए. इसके अलावा इस बाइक में हेडलाइट, टेल लाइट और नंबर प्लेट का भी प्रावधान नहीं है, फिर भी यह बाइक इतनी महंगी है.

-

यह दुनिया की पहली ऐसी बाइक है जिसमें कार्बन-फाइबर मेनफ्रेम दिया गया है जिसका वजन महज 7.8 किलो का है, वहीं अगर स्टैंडर्ड बाइक से तुलना की जाए तो बाइक का कुल वजन 171 किलोग्राम है. बाइक में 999cc इन-लाइन फोर सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है.

बाइक का इंजन 13,900rpm पर 215bhp का पावर और 10,000rpm पर 120Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

-

इसके साथ ही आपको बता दें कि बाइक नें कार्बन-फाइबर फेयरिंग के साथ-साथ एलुमिनियम WSBK स्विनग्राम, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, पिट लेन लिमिटर, और एंटी-हॉपिंग कल्च के सथ लॉन्च कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल है.