-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 3 मार्च को कहा कि भारत में कोरोनोवायरस के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए देश में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए विभिन्न मंत्रालय और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का रिव्यू किया है। कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ काम कर रहे हैं, भारत आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी मेडिकल जांच की जा रही है।'

पीएम ने लिखा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें इससे लड़ने के लिए एक साथ काम करना होगा, कुछ अहम कदम सभी को उठाने होंगे जिससे सावधानी बरती जाए।

पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट के साथ कुछ सुझाव भी दिए, वायरस को देखते हुए ये सावधानी जरूर बरतें:

  • बार-बार हाथ धोने की जरूरत है
  • सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचना चाहिए
  • आंख-नाक-मुंह को ना छुएं
  • बुखार-खांसी-सांस लेने में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए चिंता व्यक्त की। राहुल ने लिखा कि एक वक्त होता है जब देश के नेतृत्व की परीक्षा होती है। एक सच्चा नेता कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर फोकस करेगा।

राहुल गांधी के ट्वीट के तुरंत बाद, पीएम मोदी ने कोरोनोवायरस के प्रभाव को लेकर भारत की प्रतिक्रिया से जुड़ा एक अपडेट पोस्ट किया।

साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच दिल्ली में हुए दंगे और कोरोना वायरस पर बात हुई। प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी गयी है।

दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विश्वभर में अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। इसके अलावा 90 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। सर्वाधिक मामले तो चीन में हैं लेकिन इसके अलावा दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान से भी कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं।