जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय सेना ने गुरुवार रात को केरन सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया। कश्मीर पर भारत के फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारे प्रयासों के नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने अब आतंकियों को भारत में भेजने की कोशिश तेज कर दी है। आर्मी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
आर्मी सूत्रों के अनुसार, 'भारत में आतंकी भेजने की मंशा से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई पॉइंट्स तय किए हैं। घुसपैठ के लिए पाकिस्तान ने पीओके में नीलम वैली के पास स्थित काली घाटी एरिया में एक बड़ा कम्युनिकेशन हब भी विकसित किया है। इसका काम भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकियों की मदद करना है।'
सूत्रों ने बताया, '50-60 किमी की रेंज कवर करने वाले इस हब के जरिए आतंकी भारतीय सीमा के अंदर बैठे अपने गाइड से बात कर सकते हैं। पाकिस्तानी सेना की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना को अलर्ट पर रखा गया है।'
Army Sources: The communication hub with a range of 50-60 Kms, allows terrorists to communicate with their guides even across the LoC. Indian Army positions alerted on the LoC to prevent any misadventure by Pakistan Army https://t.co/WvYQLK3Cr7
— ANI (@ANI) August 16, 2019
जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में है। राज्य में मौजूद सेना, एयर फोर्स समेत सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह घाटी में हमले को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।