-
ANI

भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच इंडियन एयरफोर्स ने बीती रात अपनी रक्षा तैयारियों को परखने के लिए पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बड़ा युद्धाभ्‍यास किया। इस युद्धाभ्‍यास में एयरफोर्स के अग्रिम पंक्ति के विमानों समेत बड़ी संख्‍या में फाइटर जेट ने हिस्‍सा लिया। सूत्रों के मुताबिक इन विमानों ने पंजाब के अमृतसर से लगे बॉर्डर के इलाके में सुपरसॉनिक स्‍पीड से उड़ान भरी।

उन्‍होंने बताया कि इस युद्धाभ्‍यास का मकसद भारतीय क्षेत्र में घुसकर पाकिस्‍तानी एयरफोर्स के किसी भी दुस्‍साहस के खिलाफ त्‍वरित कार्रवाई के लिए अपनी तैयारी को परखना था। बता दें कि 26 फरवरी को पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तुनवा इलाके में जैश-ए-मोहम्‍मद के ट्रेनिंग कैंप पर बम ग‍िराने के बाद से ही इंडियन एयरफोर्स हाई अलर्ट पर है।

कुछ दिनों पहले ही पाकिस्‍तानी एयरफोर्स के दो फाइटर जेट ने पुंछ सेक्‍टर में सुपरसॉनिक स्‍पीड से पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा से 10 किमी की दूरी से उड़ान भरी थी। भारतीय सीमा के पास पाकिस्‍तान के विमानों को देखकर इंडियन एयरफोर्स भी इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। हालांकि उन्‍होंने भारतीय सीमा नहीं लांघी।

इस दौरान पाकिस्‍तानी विमानों पर पूरी नजर रखी जा रही थी और भारत का एयर डिफेंस नेटवर्क पूरी तरह से सक्रिय था। बता दें कि पिछले दिनों इंडियन फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने बेहद पुराने मिग-21 विमान से हवाई लड़ाई में पाकिस्‍तानी एयरफोर्स के अत्‍याधुनिक F-16 फाइटर जेट को मार ग‍िराया था। यही नहीं एयरफोर्स ने पाकिस्‍तानी एयरफोर्स के हमले को भी नाकाम कर दिया था।